*बंगाल,असम, केरल,पुडुचेरी और तमिलनाडु में चुनावी तारीखों का एलान, 2मई को नतीजे


*


पश्चिम बंगाल और असम समेत पांच राज्यों में चुनाव के एलान को लेकर चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होंगे। पहला चरण 27 मार्च दूसरा चरण 1 अप्रैल तीसरा चरण 6 अप्रैल चौथा चरण 10 अप्रैल पांचवा चरण 17 अप्रैल छठा चरण 22 अप्रैल सातवां चरण 26 अप्रैल आखरी आठवां चरण 29 अप्रैल को वहीं असम में तीन चरण पहला चरण 27 मार्च दूसरा चरण 1 अप्रैल तीसरा चरण 6 अप्रैल और केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में एक चरण में 6 अप्रैल को चुनाव होगा।केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में 6 अप्रैल को मतदान होंगे। सभी राज्यों में मतगणना की  2 मई को होगी।सुनील अरोड़ा ने कहा कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए चुनाव होंगे। पांच राज्यों में कुल 824 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे। 18.68 करोड़ मतदाता तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी में 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे। कोरोना के कारण मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया है। सभी चुनावी अधिकारियों का कोरोना टीकाकरण होगा। चुनाव ग्राउंंड फ्लोर पर होंगे। चुनाव के दौरान पर्याप्त  केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। सभी महत्वपूर्ण, संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गई है और पर्याप्त संख्या में सीएपीएफ की तैनाती की जाएगी।