चित्तौड़गढ़ में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत को लेकर के गिरवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन


उदयपुर । चितौड़गढ़ के मातृकुंडिया में केन्द्र सरकार द्वारा किसान विरोधी तीनों कृषि कानून के खिलाफ होने वाले विशाल किसान महा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए उदयपुर ग्रामीण विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक राम सिंह जी की वाडी, हिरण मगरी सेक्टर 11 में गिर्वा प्रधान सज्जन कटारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य आदरणीय डॉ  विवेक कटारा, गिर्वा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष औनार सिंह सिसोदिया की उपस्थिति में रखी गयी।

बैठक में श्री विवेक कटारा ने सभी कांग्रेस साथियों को मातृकुंडिया चलने का आह्वान कर इस किसान महासम्मेलन को सफल बनाने की अपील की । गिर्वा प्रधान श्रीमती सज्जन कटारा ने कांग्रेस सरपंच को अपनी अपनी पंचायतों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं को मातृकुंडिया में लाने की अपील की। श्रीमती कटारा ने कहा कि इस किसान महासम्मेलन की सफलता से हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा। कटारा ने उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से 10 बसों को मातृकुंडिया ले जाने का टारगेट दिया ।

बैठक मे उपप्रधान प.स गिर्वा मिना कुंवर, प. स. सदस्य नोजी बाई,नारायणी जी, मोहन कटारा,पदम राज सरपंच प्रकाश चन्द मीणा,  राकेश कटारा, दिनेश कटारा एवं नारायण लाल, पवन कुमार, दिता जी, घनश्याम गुर्जर,विजय चौधरी, शैलेष मिश्रा, गणेश, प्रदीप त्रिपाठी, भागीरथ, भेरू लाल, हजारी जी आदी सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे |