ई एस आई चिकित्सालय में कोविड वैक्सीन आज दूसरी डोज लगी

कोटा

अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेश महासचिव  डॉ दुर्गाशंकर सैनी ने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक ली 


कोरोना वारियर्स को कोविड वैक्सीन के लिये करेगे प्रेरित ....डॉ दुर्गा शंकर सैनी प्रदेश महासचिव अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ


कोटा


आज दिनाक 26 फरवरी 2021 को ई एस आई चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगी लगभग 65 चिकित्सक,नर्सेज,कर्मचारी के टीके लगे

आज इस दौरान नोडल प्रभारी डॉ अभिमन्यु शर्मा व सौरभ शर्मा ने कोविड वैक्सीनशन का निरक्षण किया

अधीक्षक ई एस आई डॉ राजीव लोचन,डॉ राजीव मीना,डॉ संजय गर्ग,डॉ असीम ,डॉ दीपाली,डॉ अर्चना,डॉ नीरू,डॉ मखीजा डॉ जे के डंग  ,जितेन्द्र माथुर , इतिश्री हजारीलाल सुरेश जी मंडल जी आदि लोगों ने कोविड-19 दितीय खुराक लग गई 

डॉ गजेंद्र सिसोदिया पूर्व सी एम एच् ओ कोटा,पूर्व संयुक्त निदेशक अजमेर ने प्रथम डोज लगवाई


डॉ दुर्गा शंकर सैनी ने कहा कि में दो बार कोरोना पॉजिटिव था बड़ी मुश्किल से जान बची थी आज कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने से मुझे बहुत खुशी हुई है 


कोरोना वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है डरे नही 

में कोरोना वारियर्स को कोविड वैक्सीन के लिये करेगे प्रेरित

कोविड वैक्सीन,कड़ाई,मास्क व दो गज से ही जीतेंगे कोरोना से जंग 

कोविड वैक्सीन कोई दुष्प्रभाव नही हुआ पूर्णतया स्वस्थ हूँ 


संदेश कोविड वैक्सीन,कड़ाई,मास्क व दो गज से ही जीतेंगे कोरोना से जंग 


कोई दुष्प्रभाव नही दूसरी डोज के बाद भी  में पूर्णतया स्वस्थ हूं भ्रातियों से दूर रहे अफवाह से बचे कोरोना 19 वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है 

कोरोना को वैक्सीन, कड़ाई,मास्क दो गज दूरी  से ही कोरोना को हराया जा सकता है  आप सबके सहयोग से हम कोरोना से जंग जरूर जीतेंगे