राजस्थान राइफल एसोसिएशन के तत्वावधान में 19वी राज्य राइफल शूटिंग में 6 पदक जीते
उदयपुर । राजस्थान राइफल एसोसिएशन के तत्वावधान
10 मार्च को संपन्न 19 वी राज्य राइफल शूटिंग चैंपियनशिप मैं उदयपुर के निशानेबाजों ने जीते छःपदक । जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि 10 मीटर एयर राइफल में आत्मिका गुप्ता ने दो स्वर्ण पदक , मानवी सोनी ने शॉट गन डबल ट्रैप मे जूनियर व सीनियर कैटेगरी मे दो कांस्य पदक व प्रदुम्न सिंह ने 25 मीटर पिस्टल में दो रजत पदक जीते। शूटिंग प्रशिक्षक आकांक्षा कानावत ने बताया कि ये प्रतियोगिता 1 से 10 मार्च तक जयपुर के जगतपुरा शूटिंग रेंज में आयोजित हुई।


0 Comments