मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर हिन्दुस्तान जिंक वर्कर्स फेडरेशन (इन्टक) उदयपुर की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष-कोविड-19 राहत कोष में 81 लाख 78 हजार 694 रूपए के चेक भेंट किए गए।


फेडरेशन से संबद्ध हिन्दुस्तान जिंक के कार्मिकों ने अपने एक दिन के वेतन से एकत्र यह राशि कोविड-19 राहत कोष में सहयोग के लिए दी है। इसके लिए सभी कार्मिकों का आभार। 

इस अवसर पर फेडरेशन के महासचिव श्री के.एस. शक्तावत, घनश्याम सिंह राणावत, लालूराम मीणा, प्रकाश श्रीमाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।