पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे



ने जयपुर स्थित SMS अस्पताल के IDH सेंटर में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ली। यह बेहद गर्व का विषय है कि भारत विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का साक्षी बन रहा है तथा इसमें इस्तेमाल हो रहे दोनों टीकों का उत्पादन भी पूर्ण रूप से स्वदेशी है। 


स्वास्थ्य कर्मचारी प्रियंका, शीबा, इशरत और प्रियंका को धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने मुझे यह टीका लगाया। साथ ही वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को सहज एवं सुगम बनाने के लिए डॉ. भंडारी सहित SMS अस्पताल की पूरी टीम को बधाई देती हूं।


सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जो लोग कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए पात्र हैं, उन सभी से मेरी अपील है कि वैक्सीन जरूर लगवाएं तथा कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ भारत के निर्माण में सहभागी बनें। वहीं अन्य लोग मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग निरंतर जारी रखें।