*जुआ सट्टा खेलते  एक आरोपी गिरफ्तार,2290 रुपए जुआ राशि व जुआ सट्टा उपकरण जप्त


*          

*जिला विशेष टीम व कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई*

             श्री दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया जुवा सट्टा खेलने वालों जुआरियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान कि दिनांक 26.03.2021 को सुचना मिली की निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना अंतर्गत बस स्टैंड पर  कुछ लोग मोबाइल व अंको पर दाव लगा जुआ खेल रहे है, उक्त  सुचना की सही तस्दीक होने पर अति. पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़  हिम्मत सिंह देवल के निर्देशन में जिला  विशेष टीम प्रभारी श्री शिव लाल मीणा के नेतृत्व में कमलेश कुमार हैड कानि व कानि सुनील कुमार , विजय सिंह  जिला विशेष टीम  एवं  थाना निम्बाहेड़ा कोतवाली से मुरली दास  asi मय जाप्ता द्वारा सयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए बस स्टैंड पर  आरके चिकन सेंटर के पास  दबिश दी गई तो  मोबाइल व अंको पर दाव लगाते हुए मोहम्मद हुसैन पिता मंजूर खान उम्र 22 साल निवासी सुथारी मोहल्ला कैंची चौराया निम्बाहेड़ा थाना निम्बाहेड़ा को जुआ सट्टा  खेलते हुये   गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2290 रूपये जुआ राशि और जुआ सट्टा उपकरण ,जप्त कर उसके ख़िलाफ़ थाना  कोतवाली निम्बाहेड़ा पर जुआ अधिनियम के तहत  कार्यवाही जारी है