
जे एस एम कॉलेज, अलीबाग-रायगड एनसीसी यूनिट में 5 दिन एवं 3 दिन का सीएटीसी कैंप 1 मार्च से 5 मार्च का आयोजन 6 महारष्ट्र बटालियन मुम्बई 'ए' ग्रुप द्वारा किया गया। कोविड-19 की महामारी को देखते हुए इस कैंप का आयोजन एनसीसी यूनिट स्तर पर किया गया। प्रत्येक यूनिट पर एनसीसी 'बी' एवं 'सी' सर्टिफिकेट की परीक्षा के लिए इन कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। जे एस एम कॉलेज, अलीबाग में आयोजित कैंप में डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर महाविद्यालय, महाड़ की एनसीसी यूनिट तथा जे एस एम कॉलेज, अलीबाग की एनसीसी यूनिट का संयुक्त कैंप आयोजित किया गया जिसमें 88 एनसीसी कैडेट ने प्रतिभाग किया। यह कैंप 6 महाराष्ट्र बटालियन द्वारा आयोजित है और बटालियन कमांडिंग ऑफिसर कर्नल शिरीष पांडे सर के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कैंप के दौरान कैडेट को ड्रिल, मैप रीडिंग, हथियार की जानकारी प्रदान करते हुए सोशल एक्टिविटी आदि का प्रशिक्षण देते हुए उन्हें प्रशिक्षित किया गया तथा कैडेट को प्रमाण पत्र वितरित किये। कैम्प में सोश्यल डिस्टेंस का सख्ती से पालन किया गया। यह प्रशिक्षण आर्मी के रेगुलर पीआई स्टाफ द्वारा दिया गया है। कैंप का आयोजन 1 मार्च से 5 मार्च तक रहा। कैम्प उद्घाटन एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर कर्नल डिसिल्वा सर ने किया तथा समापन कर्नल शिरीष पांडे कमांडिंग ऑफिसर 6 महाराष्ट्र द्वारा किया गया। इस कैंप में कैंप एटजूटेंट की भूमिका कैप्टन डॉ. मोहसिन खान ने निभाई और प्राचार्य जे एस एम कॉलेज, अलीबाग डॉ अनिल पाटील सर ने सभी का आभार माना।
0 Comments