आज उदयपुर स्थित चेटक सर्किल पल्टन की मस्जिद के नीचे मददगार हिंदुस्तानी टीम द्वारा हर साल की तरह रविवार 28 फरवरी 2021 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें कुल 53 रक्तविरों ने अपने रक्त का दान कर देश के शहीदों ओर वली अशरफ़ी साहब को सच्ची श्रद्धांजलि दी।
इस शिविर में मुख्य अतिथि cmho Dr दिनेश खराड़ी ने मददगार हिंदुस्तानी टीम की सराहना की ओर टीम द्वारा कई रक्तविरों को सर्टिफिकेट ओर मोमेन्टो देकर उनकी होंसला अफजाही भी की गई।
यह शिविर मददगार हिंदुस्तानी टीम के संस्थापक मोहम्मद इस्लाम के मरहूम पिता ज़नाब वली मोहम्मद शेख़ अशरफ़ी साहब और पुलवामा में हुऐ आतंकी हमले में शहीद होने वाले उन शहीदों की याद में लगाया गया था।
जिसमें टीम के मोहम्मद इस्लाम शेख़, इकराम शेख़, राजेश सोनी, मनीष सोनी, पारस मल जैन, सुरेश बुला, ताहिर कुरैशी, तमज़ेद कुरेशी, यशीन शेख, सुल्ताना शेख़, वैशाली मोटवानी,नावेद खान ms साउंड, ऐंकर प्रिया शर्मा ने मिलकर इस रक्तदान शिविर को सफल बनाया।


0 Comments