भाजपा करेगी गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन ,, 8 से 14 मार्च तक उपखंड पर होंगे धरने प्रदर्शन


बूंदी। भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर जनविरोधी गहलोत सरकार के खिलाफ संपूर्ण किसान कर्ज माफी, लंबित भर्तियां, बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था,  महिला सुरक्षा, बजरी माफियाओं का आतंक सहित विभिन्न  मुद्दों को लेकर उपखंड मुख्यालय पर हल्ला बोल आंदोलन का आगाज किया जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष छीतरलाल राणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में आंदोलन को लेकर प्रभारियों की घोषणा की गई । जिसमें बूंदी उपखंड में सुरेश अग्रवाल ,रजनी छाबड़ा, तालेड़ा में पुरषोत्तम शर्मा,राधेश्याम बैरागी , के पाटन में योगेंद्र श्रृंगी,तेजनारायण दुबे,लाखेरी में  लक्ष्मण सिंह ,रामबाबू शर्मा , हिण्डोली में सीताराम सैनी ,परमेन्द्र सिंह,नैनवा में संपत जैन,पदम् नागर को प्रभारी नियुक्त किया है । जिलाध्यक्ष राणा ने सभी प्रभरियो को निर्देशित किया है कि 07 और 08 मार्च को जिले में मण्डल बैठकें  आयोजित कर आंदोलन की रूपरेखा बनाये व , 09 से 14 मार्च तक  सड़क का जोरदार आंदोलन शुरू करे । आंदोलन में भाजपा के सांसद एवं जिला प्रमुख, विधायक, महापौर एवं सभापति, जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, प्रधान एवं नगरपालिका अध्यक्ष, मोर्चों के जिलाध्यक्ष एवं पार्टी प्रदेश पदाधिकारियों, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व जिला प्रमुख, पूर्व प्रधान, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मंडल कार्यकारिणी ,सहित बूथ ,शक्ति केंद्र के कार्यकर्ता शामिल होंगे ।  राणा ने बताया कि भाजपा के कार्यकर्ता 06 मार्च से लेकर 14 मार्च तक प्रदेश के प्रत्येक उपखण्ड स्तर तक धरने के माध्यम से, ज्ञापन के माध्यम से, प्रदर्शन के माध्यम प्रदेशभर में गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराएंगे ।