90वें राष्ट्रीय शहीद एवं बलिदान पर शहीद भगत सिंह , शिवराम हरी राजगुरु, सुखदेव थापर को आधिकारिक शहीद का दर्जा देने की
फैंस ऑफ भगत सिंह टीम उदयपुर ने उठायी मांग
उदयपुर । फैन्स ऑफ भगत सिंह टीम उदयपुर द्वारा शहीद भगत सिंह , शहीद शिवराम हरी राजगुरु, शहीद सुखदेव थापर के 90वे बलिदान दिवस एवं राष्ट्रीय शहीद दिवस के उपलक्ष्य में उदयपुर के ठोकर चौराहे स्थित शहीद भगत सिंह पुलिया पर पुष्पांजलि एवम् दीप प्रज्वलन कार्यक्रम आयोजित किया गया , टीम के राजगुरु नरपत सिंह ने बताया कि 23 मार्च 1931 को ब्रिटिश सरकार ने कटुतापूर्ण योजना से भारत माँ के तीनो वीर सपूतों ( भगत सिंह , राजगुरु , सुखदेव ) को फांसी पर चढ़ा दिया था और इसी दिन को इन तीनो वीर शहीद सपूतों की याद में हम सभी राष्ट्रीय शहीद दिवस एवं बलिदान दिवस मनाते हैं साथ ही राजगुरु नरपत सिंह ने बताया कि - आज इन तीनो वीर शहीदों का 90वां शहादत एवं बलिदान दिवस है लेकिन अभी तक भारत सरकार द्वारा और भारत के किसी भी निवर्तमान एवं वर्तमान राष्ट्रपति द्वारा इन्हे आधिकारिक रूप से शहीद का दर्जा नहीं दिया गया है जो की हम सभी के दुर्भाग्यपूर्ण है , क्योंकि सभी सरकारें और मंत्री , नेता , सांसद , विधायक आदि लोग अपनी राजनितिक हित के लिए तो दिखावे के लिए शहीदों के शहीद स्मारकों पर जाते हैं लेकिन इन्हें आधिकारिक शहीद का दर्जा देने की मांग कभी भी नहीं उठाते , फैंस ऑफ भगत सिंह टीम हमेशा से इन वीर सपूतों को आधिकारिक शहीद का दर्जा देने की मांग कई बार उठा चुकी है इसलिए अब इन्हें आधिकारिक रूप से शहीद का दर्जा भारत सरकार द्वारा जल्दी से जल्दी दिए जाने की मांग उठायी गयी , राष्ट्रीय शहीद दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा टीम द्वारा अमर शहीदों के नारे जोश के साथ लगाए गए | पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन कार्यक्रम के दौरान राजगुरु नरपत सिंह , जयराज सिंह राव , मिथुन साहू , दीपक सेन , अरविन्द सिंह पावटा , मुकुल कलाल , अनिल जाट, ऐशवर्यजीत सिंह , मयूरध्वज सिंह गोगुन्दा , श्रीकान्त राजपुरोहित सहित काफी सदस्य मौजूद रहे |

0 Comments