आभा नगरी डीडवाना में मंगलवार शाम को गो पुत्र सेना के तत्वाधान में डीडवाना के आनंद भवन में  शहीद दिवस के उपलक्ष्य पर *एक शाम शहीदों के नाम* संगीत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  पूर्व केबिनेटन मंत्री यूनुस खान रहे

पूर्व मंत्री ने कहा




देश की रक्षा व सम्मान के लिए शहादत देने वाले शहीदों को मेरा कोटि-कोटि नमन। 23 मार्च 1931 को शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु ने अंग्रेजों की गुलामी को स्वीकार नहीं कर देश को आजाद कराने के लिए अंग्रेजों से लोहा लिया और हंसते हंसते फांसी पर चढ़कर अपनी कुर्बानी युवावस्था में दी । जिससे देश में एक नई क्रांति की शुरुआत हुई और देश वर्ष 1947 में आजाद हुआ।

मुझे फख्र है कि  देश की रक्षा करते करते शहादत देने वालों में मेरे परिवार के सदस्य भी शामिल रहे हैं। आज भी मेरे परिवार के सदस्य देश की रक्षा के लिए एक सैनिक के रूप में सीमा पर डटे हुए हैं। 


 लोक कलाकारों की प्रस्तुति देख कर ऐसा लगा कि डीडवाना क्षेत्र के कलाकारों को प्रोत्साहन व संबल की जरूरत है । मेरे द्वारा एक लाख का रिवाल्विंग फंड भी दिया गया है जरूरत पड़ने पर आगे भी सहयोग किया जाएगा। गो पुत्र सेना की तरफ से ध्यान दिलाया गया कि डीडवाना क्षेत्र में गायों के संरक्षण व सेवा करने की जरूरत है । इसके लिए मैं भरोसा दिलाता हूं कि आने वाले  दिनों में गौशाला बनाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे।