दुब्बी खुर्द के किसानों ने कहा संसद के घेराव के समय गांव का ट्रैक्टर ट्रॉली और बच्चा बच्चा जाएगा


सवाई माधोपुर ।

जिला कलेक्ट्रेट पर पिछले 55 दिनों से किसान आंदोलन पड़ाव धरना प्रदर्शन सामाजिक संगठनों भूप्रेमी परिवार के नेतृत्व में चल रहा है । आज 50 वें गांव के रूप में दुब्बी खुर्द के किसान दर्जनभर से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ पहुंचे । किसानों ने दिन भर कलेक्ट्रेट पर धरना दिया । इसी बीच मुख्य बजरिया और खेरदा के पेट्रोल पंप तक किसान आंदोलन जागृति रैली ट्रैक्टर ट्रॉली रैली भी निकाली गई । गांव के किसानों ने कहा है कि गांव गांव से 40 लाख ट्रैक्टर संसद पर ले जाने की तैयारी की जा रही है । जब दिल्ली से पुकार आएगी उसी समय हर गांव से सैकड़ों किसान और ट्रैक्टर ट्रॉली जाएंगी । दुब्बी खुर्द के रामकेश प्रजापति ने कहा कि हमारा पूरा गांव इस आंदोलन में तन मन धन से हर उम्र हर तबके का व्यक्ति जाएगा । किसानों में रामकेश प्रजापति,हाजी बसरूद्दीन,शहजाद,अबसार, आमीन, बशीरुद्दीन,शंकर अपने कम शब्दों में किसान आंदोलन को संबोधन किया ।

इसी तरह आंदोलन में लगातार योगदान दे रहे प्रेमराज हिन्दवाड़, रामलाल पटेल,शंकर पीलोदा,रामसहाय बिलोपा,भवानी घुड़ासी,मोतीलाल निनोनी, रतिराम पटेल,रामलाल पटेल,रामजीलाल कुम्हार,रामेश्वर रामडी,केदार घुड़ासी,लतीफ जी शहर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।