हनुमान बेनीवाल नागौर संसद ने ट्रांसपोर्ट भवन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात की
इस अवसर पर उन्होंने विगत दिनों मेरे द्वारा नागौर शहर में विजय वल्लभ चौक से मुंडवा तिराया होते हुए मानासर तक सड़क के चौड़ाईकरण व डिवाईडर मय रोड लाईट लगाने तथा बीकानेर से नागौर आने वाली सड़क NH 62 को लाडनू की तरफ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग वाली सड़क NH 58 को आपसे में जोड़ने हेतु बाईपास निर्माण की सैद्धांतिक स्वीकृती प्रदान की है ! उक्त मामलों को लेकर उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के साथ आज बैठक भी की इस अवसर पर मैंने हाल ही में उनके द्वारा सीआरआईएफ मद से नागौर जिले में स्वीकृत की गई सड़को के लिए आभार व्यक्त किया ! इस अवसर पर नागौर जिले में विभिन्न नवीन सड़कों तथा नवीन राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने व कई स्थानों पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर भी मंत्री जी से चर्चा की !


0 Comments