#शराब_की_दुकान_को_हटाने को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन
*हिंडोली धर्मेन्द्र सुवालका* ग्राम बावड़ी खेड़ा के ग्रामीणो ने बुधवार को एसडीएम मुकेश चौधरी को ज्ञापन देकर विद्यालय के पास लगी शराब की दुकान हटाने की मांग की
ज्ञापन में बताया कि ग्राम काछोला में वर्ष 2021-22 के लिए शराब की दुकान निकाली गई है दुकान को आबकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से बावड़ी खेड़ा में लगाई गई है जहाँ पास में प्रथामिक विद्यालय है जहाँ पर छात्र छात्राएं आते जाते है तो शराबी लोग फब्तियां कसते है जिससे स्कूल जाने में काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है तथा देर रात में भी दुकान खुली रहती है जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है । जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है ज्ञापन में चेतावनी दी कि अगर दुकान को नही हटाया गया तो ग्रामीणों को आंदोलन पर मजबूर होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।
ज्ञापन देने वालो में काछोला सरपंच कौशल्या बाई , रोशनदा सरपँच बालू राम सेन ,पंसस दुर्गा लाल बैरवा, मनोज मीणा घनश्याम गुर्जर ,लाली बाई ,गीता बाई ,सुमित्रा बाई ,मीरा बाई ,पूजा बाई ,राधा बाई ,बहादुर सिंह, मानसिंह ,अशोक ,रोहित सत्यनारायण सहित कई ग्रामीण शामिल रहे ।

0 Comments