पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा खटकड क्षेत्र के दौरे पर रहे



बूंदी ।प्रदेश काँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बनने के बाद शर्मा पहली बार खटकड़, जावटी कला ,  झरबालापुरा गणेशपुरा , राताबरडा , कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने जगह-जगह पर स्वागत किया तथा खटखड पहुंचने पर आतिशबाजी की ।। खटकड़ पहुंचने पर उन्होंने क्षेत्र वासियों के अभाव अभियोग सुने उनकी समस्याओं का निराकरण किया , इसके बाद अजेता व जखाना में आयोजित वार्षिकोत्सव व क्रमोन्नत कक्षाओं के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया , और दोनों ही जगह स्कूल प्रांगण में कार्य हेतु 2 2 लाख की राशि  देने की घोषणा की , जगाना गांव में आ रही पानी  की समस्या के हल हेतु se phed को आवश्यक दिशा निर्देश दिए , इस दौरान पंचायत समिति बूंदी की प्रधान प्रेम बाई मीणा , उपप्रधान रामहेत बेरवा , पंचायत समिति सदस्य प्रेम भाई बेरवा , रामस्वरूप मीणा ,  पार्षद टीकम जैन , अजेता सरपंच जगदीश मीणा रियाना सरपंच मोहन लाल बेरवा , रायथल सरपंच शिमला मीणा , झर बालापुरा सरपंच लक्ष्मण मीणा ,पार्षद यशवंत दाधीच , gss  अध्यक्ष कन्हैया  गुर्जर , बलदेव सिंह , जोगेंद्र सिंह , श्याम बिहारी शर्मा बालचंद शर्मा महावीर पंचोली मनोज जैन लेखराज मीणा चौथमल जांगिड़ मुकुट शर्मा , जितेंद्र मीणा सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।।।