भाजपा छावनी मण्डल द्वारा कोरोना रोधी टीकाकरण के लिए क्षेत्र में जनजागरण किया तथा लोगों को प्रेरित किया
कोटा
शनिवार को भाजपा छावनी मण्डल के अध्यक्ष भगवान सहाय पप्पू गोयल के नेतृत्व में भाजपा के वैक्सिनेशन हेतु जनजागरण के अखिल भारतीय कार्यक्रम " सेवा ही संग़ठन " के अन्तर्गय जनजागरण एवं चिकित्साकार्य में लगे चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ का अभिनंदन किया गया ।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष गोयल ने कहा " देश सेवा की भावना से प्रेरित हमारे वैज्ञानिकों ने बहुत ही कम समय मे दो दो वैक्सीन बना कर विश्वकल्याण का कार्य किया है । इस महान कार्य को करने के लिए भारतीय वैज्ञानिकों को देश के महानायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह प्रेरीत किया और फिर तैय्यार वैक्सीन को निशुल्क पूरे देश मे उपलब्ध कराने व पूरे विश्व मे विभिन्न देशों को 7 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन यूनिट सप्लाई करने जैसे कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया गया।
शनिवार को कार्यकर्ताओं ने साथ ही राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, छावनी पर कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मीयों व छावनी डिस्पेंसरी चिकित्सा प्रभारी डॉ अफ़साना शेख का माला पहना कर पूर्व उपमहापौर सुनीता व्यास, मण्डल अध्यक्ष भगवान सहाय गोयल, प्रभारी हरिहर गौतम,महामन्त्री भूपेंद्र भाया, वार्ड 45 की पार्षद शानू कश्यप,पूर्व पार्षद मीना प्रजापति भाया,महिला मोर्चा मण्डल महामंत्री गायत्री शर्मा,मण्डल की कार्यकारिणी सदस्य मंजू कँवर आदि नें अभिनदन किया ।
मण्डल महामंत्री भूपेन्द्र भाया ने बताया कि छावनी मण्डल के क्षेत्र से आज 48 महिला पुरुष बुज़ुर्गों को जागरूक कर मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा इनका टीकाकरण करवाकर माला पहना कर स्वागत किया गया और लोगों से डोर टू डोर संपर्क कर टिका लगवाने का आग्रह किया गया जो कि आगे भी जारी रहेगा ।
इस अवसर पर सम्भाग भाजपा प्रभारी अरविंद सिसोदिया,भाजपा नेता महीप सिंह सोलंकी, छावनी मण्डल प्रभारी एवं जिला मंत्री हरिहर गौतम, मंडल महामंत्री जयेन्द्र सिंह सोलंकी ,मंडल सयोजक वेदप्रकाश कश्यप मंडल सह-संयोजक सुरेंद्र दावर, पूर्व मण्डल महामंत्री शिवनारायण शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष जयप्रकाश तुसिया, मंडल उपाध्यक्ष लोकेंद्र सिंह उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बंटी, हिमांशु अग्रवाल विनोद गोयल लोकेंद्र सिसोदिया, राहुल सेन,कई मण्डल के कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए।


0 Comments