प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की अखण्ड मजबूती एवं नित्य नव प्रगति ही मेरा परम् ध्येय है इसलिए मैं और भाजपा परिवार की असली ताकत हमारे 'देवतुल्य कार्यकर्ता' भाजपा राजस्थान को हमेशा के लिए अजेय एवं अभेद बनाने के निरंतर प्रयत्नशील है।
आज प्रदेश मंत्री श्री महेंद्र जी जाटव के नेतृत्व में भरतपुर संभाग से पधारे भाजपा परिवार के सदस्यों सहित प्रदेशभर से पधारे तमाम आत्मीयजनों से भेंट की। साथ ही आवास पर पधारे विधानसभा के हमारे साथी श्री रामनिवास गावड़िया जी से भेंट की।


0 Comments