अख़लाक़ सैफ़ी ने वार्ड नंबर 17 हिंडन विहार में 30 फूटा रोड़ का निर्माण कार्य पूर्ण हुए कई माह हो चुके है रोड़ के दोनों तरफ पक्का नाला बना हुआ है जिसमें से एक नाले का आगे जाकर निर्माण रोका हुआ है।
जिसका कारण बिजली का ट्रांसार्मर है। जिसकी वजह से निर्माण कार्य रोक दिया गया है जिसका निर्माण दोबारा शुरू
कराने के लिए आज नगर निगम में प्रार्थना पत्र दिया गया।
अखलाक़ सैफी (समाजसेवी)
पार्षद प्रत्याशी वार्ड नंबर 17


0 Comments