किसान आंदोलन के 72वें दिन 63 वे गांव के रूप में गिरधरपुरा के किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

सवाई माधोपुर ।

कलेक्ट्रेट पर सामाजिक संगठन भूप्रेमी परिवार की ओर से किसान आंदोलन पड़ाव के आज 72वें दिन 63 वे नंबर गांव के रूप में गिरधरपुरा के किसान पहुंचे हैं । इन दिनों खेती-बाड़ी सरसों गेहूं कटाई का काम जोरों पर है इस बावजूद भी किसान अपना सारा कामकाज छोड़कर आंदोलन में लगे हुए हैं । किसानों ने ठाना है कि जब तक कृषि कानून  वापस नहीं हो जाते और एमएससी की गारंटी देने वाला कानून नहीं बन जाता तब तक धरना प्रदर्शन पड़ाव के रूप में आंदोलन इसी तरह चलता रहेगा । गांव के किसानओमप्रकाश मीणा,हरफूल गुर्जर,भरतलाल मीना,रामवतार वैष्णव,शंकर लाल बैरवा,बद्री लाल पटेल,हरभान गुर्जर,सौराम मीना,हरिप्रसाद मीना,हजारी मीना,मस्तराम मीना आदि ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम किसी भी हद तक इस आंदोलन में जाने को तैयार हैं । होली के बाद आंदोलन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए किसान आंदोलन में उतरेंगे । भूप्रेमी परिवार संगठन के शंकर पीलोदा,रतिराम पटेल,जयनारायण चौधरी, रामसहाय बिलोपा आदि ने कहा है कि हम गांव के बच्चे बच्चे को इस आंदोलन से जोड़ेंगे । इसके लिए दिन-रात गांव और शहर की गलियों में घूम रहे हैं । चौपाल,पंपलेट,प्रचार वाहन आदि के माध्यम से लोगों को आंदोलन से जुड़ रहे हैं ।