आज हमारी बून्दी हमारे प्रयास के अंतर्गत चल रहेजैतसागर बचाओ
जन अभियान प्रभारी सर्वदमन शर्मा के नेतृत्व में श्री टीका राम जूली श्रम राज्य मंत्री राजस्थान सरकार से सेल्फ़ी पॉइंट@ जैतसागर झील पर मुलाकात व ज्ञापन देकर राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना में शामिल करने के प्रस्ताव राजस्थान सरकार से बनवा कर केंद्र सरकार को भेजने की माँग की गई,मंत्री जी को समिति के पदाधिकारियों जेत सागर की दुर्दशा का मोके पर अवलोकन करवाया, मंत्री जी ने जेत सागर की दुर्दशा पर अपसोस प्रकट करते हुए कहा कि बून्दी की इतनी सुंदर झील की ये दूर्दशा,मंत्री जी ने कहा जी कहा कि आपका पत्र जेत सागर को राष्ट्रीय झील संरक्षण में लेने के लिये मुख्यमंत्री को भेज कर जल्द कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया•
इस दौरान पूर्व वित्तमंत्री हरिमोहन शर्मा, उपसभापति बून्दी लटूर भाई, दी बून्दी अरबन कॉपरेटिव बैंक चैयरमैन सत्येश शर्मा,चरमेश शर्मा जैतसागर बचाओ अभियान समितिजैतसागर बचाओ अभियान समितिजैतसागर बचाओ अभियान समिति
से जुड़े प्रवक्ता नितेश शर्मा, यतेन्द्र सिंह, दीपक शर्मा, सत्यनारायण गर्ग, महावीर सैनी, संजीव भारद्वाज, संजय खान, हवेश खान,मुकेश शर्मा,शैलेश सैनी उपस्थित रहें।


0 Comments