राजेन्द्र राठौड़ नेता उप प्रतिपक्ष ने कहा डोटासरा जी, आप केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह जी का वॉयस सैम्पल लेने से पहले उन कारणों का तो खुलासा कर दें


कि आपकी ही सरकार के मुख्य सचेतक द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में एफआर क्यों लगा दी गई ? IPC की धारा 182 के तहत मुख्य सचेतक पर क्यों कार्रवाई नहीं की जा रही ? 


पूर्व में मुख्य सचेतक द्वारा दर्ज कराई गई FIR में वो ही अभियुक्त बनाए गए थे जो सरकार की कुर्सी डगमगाने के समय मुख्यमंत्री के साथ बैठकर चाय पी रहे थे। पहले आप अपने गिरेबां में झांकें और फिर दूसरों पर आरोप लगाएं।


जनप्रतिनिधियों के अलोकतांत्रिक तरीके से फोन टैपिंग करने से राजस्थान प्रदेश की छवि धूमिल हुई है जिसकी दोषी आपकी ही कांग्रेस पार्टी है। राज्य के इतिहास में पहली ऐसी सरकार है जिस पर अवैधानिक व अनैतिक ढंग से फोन टैप कर जनप्रतिनिधियों की निजता भंग करने का धब्बा लगा है जो कभी नहीं मिट पाएगा।


लोकतंत्र की हत्या, जनप्रतिनिधियों की निजता भंग और संवैधानिक प्रक्रियाओं को धता बताकर कोई सरकार कैसे काम करती है इसका गहलोत सरकार से उत्कृष्ट उदाहरण नहीं हो सकता। वॉयस सैंपल लेने के लिए आप इतने ही आतुर हैं तो पहले अपनी ही पार्टी के विधायकों के सैंपल लें ताकि सत्यता सामने आएं।