बून्दी। नगर परिषद कचरा परिवहन कर रहे कर्मचारियों द्वारा शहर के पुराने एनएच 14 पर अतिक्रमण की नियत से सड़क किनारे डाला जा रहे हैं कचरा,कचरे से क्षेत्रवासी परेशान, अतिक्रमण की से कचरा डालकर खाई को जा रहा भरा,  दुर्गंध के कारण क्षेत्रीय लोगों का रहना एवं वहां से गुजरना हो रहा दुश्वर, पार्षद महावीर मीणा ने भी नगर परिषद से कचरे को वहां से हटाने की की मांग, सभापति द्वारा भी आयुक्त को उक्त स्थान पर कचरा डालने को लेकर मांगा स्पष्टीकरण



कचरा हटाने को लेकर दिए निर्देश