ये छोटी काशी का मुख्य द्वार है जो सभापति और उपसभापति के वार्ड का हिस्सा है ,जहाँ से आम नागरिक, पर्यटक छोटी काशी में प्रवेश करते है।

ये रास्ता धार्मिक स्थलों को भी जाता है।

ये तस्वीर सुबह 10:35 की है यहाँ कचरा दोपहर 12 बजे तक नही उठता है आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है।

जिनसे घटना घटने की आशंका बनी रहती है।


बून्दी विकास का नारा लेकर चुनाव जीती काँग्रेस के सभापति और उप सभापति के वार्डो का ये हाल है तो बून्दी शहर का हाल क्या होगा।