अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार पुलिस
कोटा जिला -
बूढ़ादीत थाना पुलिस द्वारा सीआई बदन सिंह के नेतृत्व में 20 मार्च को अलसुबह अवैध बजरी परिवहन करता एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित एक चालक को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार अधीक्षक , श्री शरद चौधरी ने बताया कि अवैध खनन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियानों के तहत जिला कोटा ग्रामीण मे सतत निगरानी जारी थी जिसके परिणामस्वरुप 20 मार्च को थाना बुढादीत की पुलिस टीम ने अवैध बजरी ( रेती ) का परिवहन करते हुए एक व्यक्ति ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया तथा बजरी से भरी हुई ट्राली तथा ट्रेक्टर को जप्त किया गया है
सुचना व कार्यवाही विवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री शरद चौधरी के निर्देशानुसार अवैध खनन करने वालो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था जिसके तहत व अति . पुलिस
अधीक्षक श्री पारस जैन कोटा ग्रामीण के निकट सुपरविजन मे वृताधिकारी वृत इटावा श्री विजय शंकर शर्मा आरपीएस के निर्देशन मे व श्री बदन सिह पु.नि. थानाधिकारी थाना बुढादीत के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने दोराने चैकीगं अवैध खनन के मुल . ओमप्रकाश पुत्र गणपतलाल जाति केवट उम्र 25 साल निवासी हरिपुरा उर्फ मांग्याहेडी थाना बूढादीत जिला कोटा को अवैध बजरी से भरी हुई ट्राली व ट्रेक्टर के पकडा । जिनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए बजरी से भरी हुई ट्राली को मय ट्रेक्टर के जप्त कर मुल्जिम ओमप्रकाश पुत्र गणपतलाल जाति केवट उम्र 25 साल निवासी हरिपुरा उर्फ मांग्याहेडी थाना बूढादीत जिला कोटा को गिरफ्तार किया गया है । जिसके संबंध मे थाना बुढादीत पर मुकदमा नम्बर 66/2021 धारा 379 आईपीसी व 4/21 एमएमडीआर एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है ।
गिरफ्तार मुल.- 1. ओमप्रकाश पुत्र गणपतलाल जाति केवट उम्र 25 साल निवासी हरिपुरा उर्फ मांग्याहेडी थाना बूढादीत जिला कोटा को गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस टीम- श्री बदनसिह पु.नि. थानाधिकारी थाना बुढादीत , श्री शिवराज सिह हैड कानि , श्री इमरान खान कानि , श्री उदलसिह कानि थाना बुढादीत जिला कोटा ग्रामीण ।

0 Comments