आइए आवाज उठायें और तब्दीली लायें विषय पर नेशनल वूमन फ्रन्ट (राजस्थान ) का सेमिनार आयोजित





दिनांक 8 मार्च 2021 सोमवार दोपहर 12.00 बजे अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नेशनल वमून फ्रन्ट के तत्वाधान में एक सेमिनार का आयोजन होटल गुलशन-ए-ईरान विज्ञान नगर कोटा में आयोजित किया गया।


जिसमें उपस्थित नेशनल वूमन फ्रन्ट राजस्थान की प्रदेश अध्यक्ष मेहरून निशा ने अपने भाषण में कहा कि आज के वक्त में जो महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं उनके लिए नारी शक्ति को आवाज बनकर खड़ा होना होगा। नेशनल वूमन फ्रन्ट की सदस्य एडवोकेट अंजुमन बानो ने कहा कि आज के वक्त में महिलाओं के साथ जो अत्याचार हो रहा है उसके खिलाफ हम सब को मिलकर एक लम्बी कानूनी लड़ाई लड़ते हुए उनका अधिकार दिलाना है।


मुख्य अतिथि पॉपुलर फ्रन्ट ऑफ इण्डिया राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने कहा कि आज हिन्दुस्तान में महिलाओं की आधी आबादी है फिर भी उनको समान अधिकार नहीं मिल रहे हैं। इसके लिए समाज के सभी वर्गों व संगठनों की जिम्मेदारी बनती है कि महिलाओं को उनका हक दिलाने में पूरा सहयोग करें।


नगर निगम दक्षिण वार्ड 59 की पाषर्द शिवांगिनी सोनी ने कहा कि हम महिलाओं को दहेज रूपी प्रथा के खिलाफ मिलकर काम करना होगा उसके लिए संगठन को मुझसे जितनी मदद की आवश्यकता है उसके लिए मैं हमेशा तैयार रहूँगी।


नगर निगम दक्षिण वार्ड 47 की पार्षद सलीना शेरी ने कहा कि उम्र महिलाओं के लिए कोई बाधा नहीं है किसी भी उम्र की महिला अपने दम पर समाज में बड़े से बड़ा कार्य कर सकती है इसके लिए हम सबको तैयार रहना होगा।


कार्यक्रम में उपस्थित भाटिया एंड कम्पनी की कस्टमर केयर मैनेजर नसरीन खान, रेडियो आर.जे. तरन्नुम नाज ने भी महिला दिवस पर. अपने विचार रखे।


नेशनल वूमन फ्रन्ट राजस्थान की सैकेट्री वाजिदा परवीन ने सेमिनार में आने वाले सभी मेहमानों का इस्तकबाल किया व सदस्य तरन्नुम मिर्जा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।