नवनिर्मित सद्भावना पार्क में स्थापित हरिसिंह महुवा की प्रतिमा का अनावरण
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी के जरिये संम्बोधित करते हुवे कहा स्व. हरिसिंह महुवा जमीन से जुड़े नेता थे और उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व अलग तरह का था। राजस्थान विधानसभा में मुख्य सचेतक सहित विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने एक अमिट छाप छोड़ी। उनके विचारों में प्रतिबद्धता थी और जाति, धर्म से ऊपर उठकर समाज के हर वर्ग के हितों के लिए वे समर्पित रहे।
निवास से वीसी के माध्यम से दौसा जिले के खेडला बुजुर्ग गांव में नवनिर्मित सद्भावना पार्क में स्थापित हरिसिंह महुवा जी की प्रतिमा अनावरण के अवसर पर सम्बोधित किया। किसी भी व्यक्ति की प्रतिमा स्थापित होती है तो उससे समाज व देश के प्रति उस व्यक्ति के योगदान को आने वाली पीढ़ियां याद करती हैं। स्व. हरिसिंह जी की मूर्ति स्थापित होने से नई पीढ़ी को उनके बारे में जानने का अवसर मिलेगा। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई और अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहे।
प्रदेश एवं क्षेत्र के विकास में उनके योगदान को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए स्व. हरिसिंह जी के पैतृक गांव खेडला बुजुर्ग को उप तहसील बनाने तथा गांव में एक खेल स्टेडियम का निर्माण कर उसका नामकरण स्व. हरिसिंह महुवा के नाम से करने की घोषणा की। महुवा एवं आस पास के क्षेत्र के विकास में राज्य सरकार कोई कमी नहीं रखेगी।
स्व. हरिसिंह जी हमेशा अपने क्षेत्र में भाईचारा एवं सद्भाव कायम रखने के लिए प्रयासरत रहे। इसी भावना की जरूरत आज पूरे देश में है, ताकि देश एक एवं अखण्ड रहे और इसका सामाजिक ताना-बाना मजबूत रहे। स्व. हरिसिंह महुवा की पुत्रवधू डॉ. मंजू सिंह की पुस्तक ‘गुर्जरों का राजनीतिक एवं सांस्कृतिक इतिहास‘ का विमोचन किया एवं उन्हें बधाई दी, उम्मीद है कि इससे पाठकों को गुर्जर समाज के बारे में जानकारी मिलेगी।
कार्यक्रम स्थल से संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि स्व. हरिसिंह जी ईमानदार एवं स्पष्ट वक्ता थे। उनसे राजनीति की कई सीख मिली। गृह रक्षा राज्यमंत्री श्री भजनलाल जाटव ने बजट में दौसा जिले को दी गई सौगातों के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने कहा कि स्व. हरिसिंह जी ने जाति, धर्म एवं बिरादरी की सीमाओं से ऊपर उठकर गरीब एवं पिछड़े वर्गों की भलाई के लिए कार्य किया। जिले के प्रभारी मंत्री श्री अशोक चांदना ने भी स्व. हरिसिंह जी को याद करते हुए महुवा क्षेत्र के लिए राज्य सरकार द्वारा की गई बजट घोषणाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए गांवों में कबड्डी, शूटिंग बॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट एवं खो-खो जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा।
दौसा के पूर्व जिला प्रमुख एवं स्व. हरिसिंह महुवा के पुत्र श्री अजित सिंह महुवा ने स्व. हरिसिंह जी की यादों को चिरस्थाई बनाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के लिए उनको साधुवाद दिया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री रामस्वरूप मीणा, श्री भरोसी लाल जाटव, श्री विनोद बिहारी शर्मा, प्रो. पी. एस. वर्मा, प्रो. आर. के. गुर्जर सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

0 Comments