तलाव गॉव, बून्दी, राजस्थान में ऑल इंडिया गद्दी समाज फेडरेशन की तरफ से सामाजिक एकता एवं बंधुत्व विषय पर एक कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया
जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मो.तारिक ग़ाज़ी रास्ट्रीय अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ मुमताज़ अहमद,यूसुफ खान, लियाकत अली राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,डॉ मुशीर अहमद राष्ट्रीय महासचिव,मोबीन ग़ाज़ी कस्तवी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, मौलाना हैदर अली राष्ट्रीय सलाहकार, अल्लाह नूर आजाद राष्ट्रीय महासचिव पश्चिमी भारत, अबू सईद,डॉ गुलाम रसूल प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान, जमील खान जमीदार प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान यूथ फेडरेशन,वहीद खान प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश यूथ फेडरेशन उपस्थित रहे! कान्फ्रेंस में शिक्षा, सामाजिक एकता एवं सौहार्द, बाल विवाह, दहेज प्रथा आदि विषय पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए! राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अनुशंसा पर निम्नलिखित नियुक्तियां की गईं! डॉ मुमताज़ अहमद राष्ट्रीय संरक्षक, युसूफ खान साहब राष्ट्रीय संरक्षक, अबू सईद राष्ट्रीय महासचिव पूर्वी भारत,
तैयब हुसैन प्रदेश महासचिव, मोनिस खान प्रदेश सचिव, नसरुद्दीन पठान प्रदेश उपाध्यक्ष, इदरीश मोहम्मद प्रदेश उपाध्यक्ष, सलीम गाजी प्रदेश महासचिव, कयामुद्दीन जिला अध्यक्ष बूंदी मनोनीत किया गया!
कार्यक्रम का आयोजन तलाव गांव के उप सरपंच कयामुद्दीन व मोहम्मद इदरीश की टीम ने किया ! जिसमें साकिर गाजी प्रदेश मीडिया प्रभारी अकील अहमद रजा जिला अध्यक्ष बून्दी यूथ फेडरेशन आदि की भूमिका सराहनीय रही!
मंच का संचालन अजीम खान पठान प्रदेश प्रवक्ता राजस्थान यूथ फेडरेशन ने किया!

0 Comments