**हैदर अली - मोहम्मद शरीफ कैरम युगल और चन्द्र प्रकाश जैन कैरम एकल में बने चैंपियन।**




**अभिभाषक परिषद अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा, उपाध्यक्ष पदम कासलीवाल,सचिव प्रदीप कुमार शर्मा व जिला स्तरीय खेल सप्ताह के संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया कि, शुक्रवार को ब्रिज व कैरम के फाइनल मुकाबले हुए।**


*कैरम के संयोजक हैदर अली ने बताया कि कैरम एकल में चंद्र प्रकाश जैन 31-3 के अंतर से विजेता व गुणवंत महात्मा उपविजेता रहे तथा कैरम डबल्स में हैदर अली व मोहम्मद शरीफ की टीम ने अनीस मोहम्मद व मुत्तलिब अंसारी की टीम को 29-7 के अंतर से हराया।**


**इसी प्रकार ब्रिज के संयोजक सोहनलाल जैन ने बताया कि ब्रिज के फाइनल में बुद्धि प्रकाश गर्ग व राकेश ठाकोर की टीम विजेता व कैलाश चंद नामधराणी व अनिल शर्मा की टीम उपविजेता रही, रेफरी भूपेंद्र सहाय सक्सेना रहे।


**क्रिकेट प्रतियोगिता के संयोजक नफीसुर्रहमान व अरविंद सिंह ने बताया कि क्रिकेट के रोमांच का पहला मैच शुक्रवार सुबह नौ बजे पुलिस परेड ग्राउंड के चन्द्रप्रकाश स्टेडियम में आयोजित हुआ जिसमें रायल बार इलेवन के कप्तान फिरोज खान व रायल एडवोकेट इलेवन के कप्तान जगदीश गुप्ता के बीच टास से हुआ जिसमें फिरोज़ खान ने पहले बल्लेबाजी चुनी और उनकी टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 103 रन बनाए। सागर ने सर्वाधिक 27 रन, हेमराज मीणा ने 21रन व श्याम गौतम 23 रन बनाकर नाबाद रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायल एडवोकेट इलेवन निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट पर 97 रन ही बना सकी और 6 रन से हार गई। सर्वाधिक 30 रन दिलीप सिंह गौड़, गुरूदत्त सिंह 18 रन और हरीश कपूर व अजीत जोशी 13-13 रन ही बना सके, शेष खिलाड़ी दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सके। मैं आफ द मैच सागर रहे जिन्होंने 27 रन बनाए,3 विकेट लिए और शानदार फील्डिंग के दौरान कैच पकड़े। अंपायर प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी रहे शारिरिक शिक्षक संजीव भारद्वाज व समाजसेवी सुरेश गुप्ता रहे। एडवोकेट वहीद अहमद शेख ने छक्का मारने वाले हर खिलाड़ी को सौ रूपए इनाम दिया। एडवोकेट अनिल शर्मा ने अपने पिता स्वर्गीय वरिष्ठ अधिवक्ता रघुनाथ प्रसाद शर्मा की स्मृति में क्रिकेट की समस्त ट्राफियां देने की घोषणा की।**


**शनिवार को दो सेमीफाइनल मुकाबले होंगे सुबह 8.30 पर वारियर्स क्लब बनाम बालाजी क्लब तथा दोपहर 1.30 बजे रायल बार इलेवन बनाम नैनवां बार इलेवन के बीच होगा।प्रेस को यह जानकारी मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने जारी की।।**