कोटा चम्बल टाईगर्स बनी सिरमोर, जैसलमेर को हराकर खिताब अपने नाम किया






कोटा . रजवाड़ा क्रिकेट लीग आरसीएल 2021 सीजन-6 के फाइनल मुकाबले में कोटा चम्बल टाईगर्स का सामना जैसलमेर जुगेआर्स से हुआ। कोटा चम्बल टाईगर्स के कप्तान नरेन्द्र सिंह तोमर ने सपाट विकेट को देखते हुए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरे कोटा के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अश्छी शुरूआत देते हुये पहले विकेट के लिए 77 रनों साझेदारी की। अश्छी शुरूआत का लाभ उठाते हुये मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने तेज तर्रार पारियां खेली एवं टीम का स्कोर निर्धारित 20 ऑवर में 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन तक पहुंचाया।  कप्तान नरेन्द्र सिंह तोमर ने 28 गेंदो पर 55 रन तथा शिवा चैहान ने 44 रनों की पारी खेली। जैसलमेर की ओर से गेंदबाजी करते हुये अनस मलिक ने 2 विकेट तथा शुभम गढ़वाल तथा मो. अफ्फान ने 1-1 विकेट झटका।


फाइनल मेच को अपने नाम करने के लिए 197 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी जेसलमेर जुगेआर्स की टीम के बल्लेबाज बड़े स्कोर के दबाव बिखर गए एवं छोटी-छोटी पारियों को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। जैसलमेर जेगुआर्स की टीम 17 ऑवर में 119 रन पर सिमट गई। बल्लेबाजी करते हुये शुभम ने सर्वाधिक 26 रन बनाए जबकि मो. अफ्फान ने 18 और कप्तान संजय भारती ने 17 रनों का योगदान दिया। कोटा की ओर से गेंदबाजी करते हुये रजत चैधरी, शाहबाज खान और दिपक डांगी ने 2-2 विकेट तथा अशोक सिंह, विकास मीणा, नरेश नामा और विकास के 1-1 सफलता हाथ लगी।


दूसरी बार अपने नाम किया खिताब


कोटा चम्बल टाईगर्स ने जैसलमेर जेगुआर्स को 77 रनों के बड़ेे अंतर से हराकर रजवाड़ा क्रिकेट लीग 2021 सीजन-6 विजेता का यह खिताब दूसरी बार अपने नाम किया। फाइनल मैच में मैदानी अम्पायर के रूप में मो. रफी एवं अनुज राठौर मौजूद रहे।


बॉलीबुड कलाकार भी पहुंचे


फाइनल मैच के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी और बॉलीवुड एक्टर डायरेक्टर सोहेल खान, सिंगर अली कुली मिर्जा, जीतु वर्मा (जो जो), मिसेज इण्डिया वल्र्ड कीर्ति मिश्रा नारंग एवं योगी डॉ. दुष्यंत व्यास ने मैदान पर पहुंचकर खिलाडियों व दर्शको का मनोरंजन तथा उत्साहवर्धन किया।