कृषि कानून के खिलाफ सहित फसल खराबे को लेकर जिला प्रशासन को दिया ज्ञापन
- पीजी कॉलेज में किसानों ने भगत सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
सवाई माधोपुर ।
जिले में किसान आंदोलन के तहत किसानों की अलग-अलग समस्याओं पर भी आवाज बुलंद की जा रही है । सामाजिक संगठनों भूप्रेमी परिवार संगठन द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के तहत आज कलेक्ट्रेट पर पड़ाव के 68 वे दिन साठवें नंबर पर बनोटा गांव के किसानों ने धरना प्रदर्शन करके जिला कलेक्टर को इन दिनों सरसों, गेहूं,चना की फसल में आंधी अंधड़ और बारिश से हुए नुकसान को लेकर मुआवजे की मांग की । वही किसान आंदोलन की राष्ट्रव्यापी मांग कृषि कानून वापस लेने और एमएसपी पर कानून बनाने के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया । इससे पहले किसानों ने पीजी कॉलेज पहुंचकर भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण करके मांगे पूरी नहीं होने तक आंदोलन करने का संकल्प लिया । किसानों में बाबूलाल सरपंच,गजानंद पटेल, रामसहाय,केदार पटेल,भवानी घूड़ासी, प्रेमराज हिंदवाड, रामजीलाल, लतीफ शहर,शंकर पीलोदा,बद्री नारायण, जगदीश पटेल, बद्री मीना,हरिराम,राजेश,कैलाश, राजू आदि ने संबोधित किया ।

0 Comments