दस मार्च से आमजन के लिए पुनः टीकाकरण शुरू



कोविड 19 टीकाकरण 10 मार्च से पुनः आमजन के लिए शुरू हो जाएगा। इसके लिए 49 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए है। साथ ही पूर्व में पहली डोज लगवा चुके कार्मिकों के लिए दूसरी डोज के लिए 9 केन्द्र बनाएं गए है। मंगलवार को 554 के विरूद्ध 561 का टीकाकरण किया गया। जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने मंगलवार को टीकाकरण की समीक्षा कर निर्देश दिए है कि आमजन के टीकाकरण में सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखी जाएं। तथा अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.महेेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि 10 मार्च से 60 वर्ष से अधिक तथा 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारियों वाले लोगों को टीके की पहली खुराक लगाई जाएगी। इसके अलावा 9 स्थानों पर पुलिस, होमगार्ड, सिविल डिफंेस के शेष रहे कार्मिकों को दूसरी डोज लगाई जाएगी। टीका लगवाने के लिए आरोग्य सेतु एप अथवा कोविन एप पर पंजीकरण करा सकते हैं। टीकाकरण केन्द्र पर जाकर पंजीकरण कराया जा सकता है।


आमजन को यहां लगेंगे टीके


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि 10 मार्च से जिला चिकित्सालय बून्दी, रेडक्रास, रजतगृह, बालचंद पाडा, अनुराग नर्सिंग होम, खटकड, नीम का खेड़ा, रायथल, माटूंदा, नमाना, गुढा नाथावतान, हिण्डोली, अलोद, बसोली, गोठडा, बड़ानया गांव, देवजी का थाना, दबलाना, रानीपुरा, कापरेन, देेईखेड़ा, लाखेरी, के.पाटन, इन्द्रगढ़, सुमेरगंज मण्डी, अरनेठा, बडाखेड़ा, झालीजी का बराना, मायजा, नैनंवा, करवर, दैई, बांसी, दुगारी, जजावर, तलवास, बामणगावं, तालेड़ा, डाबी, बरूंधन, सुवांसा, लाम्बाखोह, ठीकरिया चारणान, जवाहर सागर डेम, पेचकी बावड़ी, बलकासा, लाइन पुलिस, गुढ़ा देवजी, समिधी पर टीकाकरण किया जाएगा।


यहां लगेगी दूसरी डोज 


बुधवार को जिला चिकित्सालय बून्दी, रजतगृह, देई, हिण्डोली, कापरेन, के.पाटन, लाखेरी, नैनंवा, तालेड़ा में वेक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी।