मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार संपूर्ण जिले में जन जागरूकता रैली आयोजित की गई
जिसके तहत आज खेतिया में आयुष्मान भारत योजना जन जागरूकता अभियान के तहत न्यायाधीश श्री विशाल खाड़े ने स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस प्रशासन, नगर पंचायत, न्यायालय कर्मचारियों की संयुक्त रैली को न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।
न्यायाधीश श्री विशाल खाड़े के अनुसार शासन द्वारा आयुष्मान अभियान 1से 31 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है इस संपूर्ण माह में पैरा लीगल वालंटियर और पैनल अधिवक्ता गणों के सहयोग से आयुष्यमान भारत योजना का प्रचार प्रसार किया जाएगा। पात्र व्यक्तियों को आयुष्यमान कार्ड बनाने में पूर्ण सहयोग किया जाएगा।आज आयोजित इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों में आयुष्मान कार्ड को लेकर जागरूकता पैदा करना है। लक्ष्य है शत-प्रतिशत पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बने न्यायालय परिसर से प्रारंभ हुई रैली शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई खेतिया सेंधवा मार्ग पर पानसेमल की ओर जन जागरण हेतु के निकल गई इस रैली में SDM सुमेरसिंह मुजाल्दे, विधिक सेवा समिति के सदस्य राजेश नाहर,तहसीलदारराकेश सस्तिया,अतिरिक्त तहसीलदार हुकुमसिंह निंगवाल, BMO अरविंद किराड़े,डॉ नेहा आर्य,डॉ अमन मोदी,CMO ईस्वर महाले,थाना प्रभारी संतोस साँवले अपनी सम्पूर्ण कमर्चारियों सहित अभिभाषक संघ अध्यक्ष विकास शितोले, कपिल शाह ,पैरालीगल वलियंटर्स व पत्रकारगणउपस्थित थे,
बाइट-न्यायाधीश विशाल खाड़े
खेतिया जिला बड़वानी से राजेश नाहर
0 Comments