नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क,परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से
उनके कार्यालय में मुलाकात करके नागौर जिले से सहित प्रदेश के विकास कार्यो को लेकर चर्चा की !
निम्न सड़को के लिए केंद्र निधि व CRIF मद से सड़को के चौड़ाईकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए प्रस्ताव दिए -
1- राज्य राजमार्ग 39 पर मुंडवा से झनाणा,खजवाना,रुण,गागुड़ा फांटा व मेड़ता रोड़ होते हुए मेड़ता सिटी तक 61.20 किलोमीटर
2-चातरा-माँझरा से ढिंगसरा,भेड़,बैराथल से पांचला सिद्धा तक एमडीआर 37 ए श्रेणी की 32 किलोमीटर
3- एमडीआर 37बी श्रेणी की सड़क ग्राम मुंदीयाड़ से शीलगांव,डेहरु होते हुए जोरावपुरा तक 16 किलोमीटर,
4-झिंटिया से जड़ाऊ,माँखियास,जेजास,लाम्पोलाई रलियावता,धोलेराव,मोर्रा,रेण होते हुए सांजू तक 38 किलोमीटर
5- एमडीआर 224 श्रेणी की जोधपुर जिले के कवासपुरा से पुंदलु,गगराना,इंदावड़,भूरियासनी,
कातियासनी,चुंदिया,श्यामपूरा
पांचडोलिया,रासलियावास,हिंदास,
जेसास,लाम्पोलाई से गूलर तक 65.45 किलोमीटर
6-राज्य राजमार्ग 19 पर करणु से भोमासर,पांचोड़ी,देउ ,भुण्डेल, चावण्डिया फांटा,गुड़ा भगवानदास,सुखवासी,सिंगड़ होते हुए गोगेलाव तक 62 किलोमीटर
7- राज्य राजमार्ग 87 ए पर रंजितपुरा से ओसियाँ तक जाने वाली सड़क पर नागौर जिले में पांचोड़ी-तान्तवास तक 19 किलोमीटर सड़क
8- बोरावड़ से खाटू सड़क पर कालवा फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण
9-नागौर शहर में विजय वल्लभ चौक से मुंडवा तिराहा होते हुए मानासर तक फॉर लेन सड़क मय डिवाईडर व रोड लाईट की स्वीकृती
10-नागौर शहर में नागौर -बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग 62 को राष्ट्रीय राजमार्ग 58 लाडनू-सालासर-फतहपुर वाली सड़क जोड़ने के लिए बाइपास की स्वीकृति
11-अजमेर-नागौर राष्ट्रीय राजमार्ग के मध्य मुंडवा में निर्माणाधीन अम्बुजा सीमेंट प्लांट कम्पनी के लिए पत्थरो के परिवहन हेतु हाइवे के ऊपर से बनाये गए बेल्ट कन्वेयर को हटाकर अनुमति निरस्त करने की मांग की वहीं उक्त मामलो को लोक सभा मे नियम 377 के तहत लिखित में भी अवगत करवाया !


0 Comments