*उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से विकास कार्यों पर हुई चर्चा*


वाराणसी के पुलिस लाइन में  राष्ट्रपति के आगमन पर बीजेपी के समस्त पदाधिकारी  वाराणसी में इकट्ठे हो रहे हैं  आज  राष्ट्रपति आगमन पर उपमुख्यमंत्री  दिनेश शर्मा  से  विकास कार्यों पर  चर्चा की गई  उन्होंने बताया  की उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे उत्तर प्रदेश में चौमुखी विकास किया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में कई जगह डीफरेंस कॉरिडोर बनाया जा रहा है कही  पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे कहीं गोरखपुर रिंग रोड कहीं लखनऊ रिंग रोड चारों तरफ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास कार्य किया जा रहा हैl वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार द्वारा गरीबों को शौचालय और आवास की सुविधा प्रदान की गई है शिक्षा के क्षेत्र में हमारी सरकार ने कई कार्य किए हैं जिसमें नई शिक्षा नीति भारतीय जनता पार्टी की देन है जिससे शिक्षा के स्तर को और बढ़ाया जा सकेl नई शिक्षा नीति को प्रयोग में लाने वाला सबसे पहला राज्य उत्तर प्रदेश है नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रमों में  बदलाव किया जाएगा जिसमें 70 परसेंट कामन करिकुलम को  और 30 परसेंट अधिकार विश्वविद्यालय और महाविद्यालय को होगा कि वह अपने अधिकार अनुसार पाठ्यक्रमों में बदलाव कर सकते हैl करोना काल में हमारी सरकार में विद्यार्थियों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत की  गयी  जिनमें 89000 कन्टेट  हमने अपलोड कर दिए हैं




*गणेश कुमार की रिपोर्ट*