पोषण पखवाड़ा तहत महिलाओं को दी जानकारीया
मेनार। महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशन में विभिन्न सेक्टर स्तर पर पोषण पखवाड़े का आयोजन किया
जा रहा है।
जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों , धात्रियो, महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां दी जा रही है। महिला पर्यवेक्षक मधुबाला मेघवाल ने बताया कि राज्य सरकार एवं महिला बाल विकास विभाग के निर्देशन में क्षेत्र के मोड़ी एवम् माल कीट्स में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मोड़ी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच साहब कालू लाल जाट थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक सचिव सुरेश जाट ने कि। जहां पर महिलाओं एवम् बच्चो को पोषण एवं स्वास्थ की जानकारी दी गई। वहीं क्षेत्र में बच्चो कुपोषण से बचाने एवं स्वास्थ्य लाभ हेतु समय समय पर टीकाकरण ,विटामिन ए की खुराक सहित विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई । इसी दौरान धात्री महिलाओं एवं प्रसूति महिलाओं की समय-समय पर जांच कर उन्हें आयरन एवं कैल्शियम की अतिरिक्त पूर्ति एवम् अतिरिक्त कैलोरी हेतु पोषण के बारे में बताया। इस दौरान महिला पर्यवेक्षक मधुबाला मेघवाल एवं समस्त महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
कैप्शन। मेनार। कार्यक्रम के दौरान जानकारी देते हुए महिला एवम् बाल विकास के पदाधिकारी गण।

0 Comments