जैसलमेर की विश्व प्रसिद्ध झील गड़ीसर मैं आने वाले बरसाती नाले को भू माफियाओं की नजर लग गई

गड़ीसर गड़ीसर में आने वाले बरसाती पानी की आवक को भू माफियाओं द्वारा उस पर मलवा वह भू अतिक्रमण करके रोका जा रहा है गत कुछ दिनों से बरसाती नाले पर मलवा डालकर उसको पूरी तरह से बंद कर दिया गया है जो आने वाले समय में गड़ीसर झील में पानी की आवक पूरी तरह बंद हो जाएगी और विश्व प्रसिद्ध झील समाप्त होने के कगार पर आखरी है एक तरफ राजस्थान सरकार भारत सरकार झीलों के नाम पर करोड़ों रुपए का बजट पारित करके उनको संरक्षण का बढ़ावा दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ जैसलमेर के भू माफिया और नगर परिषद प्रशासन की मिलीभगत से उनका रूप बिगाड़ा जा रहा है भू माफियाओं द्वारा गोचर अघोर पर अतिक्रमण करके उनको पूरी तरह से पानी की आवक को रोक दिया गया है प्रशासन की नाक के नीचे अतिक्रमण के कार्य जोरों शोरों से चल रहे हैं

अतिक्रमण करने के लिए माल मटेरियल सरिए सब  तैयार करके रखे हैं या तो वह दो-तीन दिन छुट्टियों के इंतजार में हैं या फिर प्रशासन के  इसारे का इंतजार कर रहे हैं जिससे उनके मंसूबे कामयाब हो सके जैसलमेर की छवि को धूमिल करने का कार्य भू माफिया और जिला प्रशासन की मिलीभगत से बड़े जोर से चल रहा है

जैसलमेर विकास समिति और आई लव जैसलमेर संस्थान को आगे आकर इनके मंसूबे को नाकाम करनी चाहिए जिससे विश्व प्रसिद्ध गड़ीसर झील को बचाया जा सके


बाड़मेर शकूर खान ब्यूरो चीफ