विधायक राजेन्द्र पारीक ने कहा
शहर की बनावट बेहर सूंदर व सुनियोजित है। परकोटे के भीतर भी चौड़े रास्ते व चौराहे बनाये गए है पर कालांतर में अनियोजित तरीके से निर्माण व विस्तार कर बिना आधारभूत सुविधाओं और पानी निकासी की स्थितियों को विचारे कॉलोनियां पर कॉलोनियां बसती चली गयी। परिणाम स्वरूप शहर में अनेक स्थानों पर वर्षा जलभराव की स्थितियां बनने लगी। कुछ स्थानों पर तो इतनी विकट स्थिति कि घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कई फीट पानी भरने लगा और रास्ते भी कई कई दिनों के लिए अवरुद्ध रहने लगे। इनमें बजाज रोड पर चितलांगिया स्कूल चौराहा, फतेहपुरी गेट गणेश जी मंदिर व नवलगढ़ रोड सदर थाना क्षेत्र प्रमुख है। इसके कारण बजाज रोड व नवलगढ़ रोड से तो व्यवसाय भी समाप्तप्रायः ही हो चला था।
पिछले और इस कार्यकाल में बजाज रोड व फतेहपुरी गेट गणेश मंदिर क्षेत्र पर कार्य हुवा जिसमें ईदगाह व आगे का कार्य अंतिम चरण में है और आज मुझे आप सभी को यह बताते हुए बेहद खुशी है कि नवलगढ़ रोड में भी नाला निर्माण के लिए राजस्थान परिवहन आधारभूत विकास निधि (RTIDF) से 13 करोड़ की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो गयी है।
इस बाबत लगातर प्रयास किये जा रहे थे। नगर परिषद सीकर के नवीन भवन के उद्घाटन के अवसर पर भी माननीय मुख्यमंत्री जी व UDH मंत्री श्री धारीवाल जी को इस समस्या से रूबरू करवाया
और लगातार पत्र व्यवहार जारी रखा। लगातार प्रयत्न रंग लाये और अंततः सफलता प्राप्त हुई।
ऐसी किसी भी स्थिति में अकेले प्रयास काफी नहीं होते। अंतःकरण से माननीय संवेदनशील मुख्यमंत्री जी व स्वायत्त शासन मंत्री श्री धारीवाल जी, मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य, वित्त सचिव श्री निखिल अरोड़ा, निदेशक व विशिष्ट सचिव स्वायत शासन श्री दीपक नंदी का क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व धन्यवाद।
विशेषतः सीकर कलेक्टर श्री अविचल चतुर्वेदी जी ने भी एक जिम्मेदार व संवेदनशील अधिकारी के नाते इस समस्या की गंभीरता को महसूस कर लगातार उच्चाधिकारियों से संपर्क रखा व सभापति जीवण खां व आयुक्त श्री श्रवण विश्नोई ने समाधान के लिए मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रयास किये। मैं इन सभी को भी क्षेत्रवासियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करना चाहूंगा।
वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति में नगर परिषद सीकर को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है। अब शीघ्र ही इसके टेंडर करा कार्य आरंभ करने के लिए प्रयास किये जायेंगे।
नवलगढ़ व पिपराली रोड पर बड़ी संख्या में रहने वाले सीकरवासियों, कोचिंग संस्थानों में पूरे देश-प्रदेश से आये विद्यार्थियों को हो रही इस विकट असुविधा से निकट भविष्य में छुटकारा प्राप्त हो सकेगा और मेरी योजनाओं के सुविकसित सीकर की ओर एक कदम औऱ आगे बढ़ पाएंगे।
आप सभी के निरंतर विश्वास और स्नेह की कसौटी पर खरे उतरते रहने के मेरे प्रयत्नों की यह यात्रा जारी है। विकास यात्रा के पड़ाव अनेक है और आप के सम्बल और ईश्वर के आशीर्वाद से सभी प्राप्त होंगे ऐसा मेरा विश्वास है।



0 Comments