बसों में सुनिश्चित करें कोविड-19 गाइडलाइन

बूंदी, 12 अप्रेल। जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने सोमवारीय समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी अपने कार्यालयों में राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराएं। रोडवेज बसों में यात्रियों को मास्क की अनिवार्यता की जाएं तथा भीड़ की स्थिति ना बने। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कक्षा नवीं तक विद्यालय व अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहें। साथ ही नवीं से बाद की कक्षाओं में बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधार पर विशेष जोर दिया जाए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक को वंचित वर्गो के पात्र लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए। विभिन्न विभागों में सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की गई।

-----

टीका उत्सव में जागरूकता गतिविधियां


बूंदी। कोरोना जागरूकता अभियान अन्तर्गत सोमवार को विभिन्न कार्यालय, संस्थानों व सार्वजनिक स्थलों पर कोविड-19 से बचाव के संदेश लगवाए



गए तथा पत्रक वितरित कर आमजन को जागरूक किया गया। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा स्काउट गाइड स्थानीय संघ के सहयोग से मीरा गेट, सब्जी मंडी, बहादुर सिंह चैराहा, नैनंवा रोड़, चैगान गेट, पुलिस लाइन व बाजार में राहगीरों व दुकानदारो को पम्फलेट वितरित कर मास्क पहनने, हाथ धोने व दो गज दूरी के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही 45 वर्ष से अधिक के लोगों को जल्द से जल्द टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। रोवर स्काउट बलराज सिंह, आकाश सेन, हनुमान, अरविंद व अन्य ने जागरूकता संदेश दिए। माइक के जरिये भी संदेशो का प्रसारण किया गया।