310 जरूरतमंदों के घर पहुंची दवाइयां - कोटा-बूंदी कोविड हेल्पलाइन
कोटा। कोरोना के बढ़ते संकट के बीच जरूरतमंदों को घर-घर दवाइयां पहुंचाने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। कर्फ्यू की सख्ती के बीच कई लोगों ने कोटा और दिल्ली कार्यालय में अपनी समस्याएं दर्ज कराई जिनका समाधान हेल्पलाइन की मदद से किया गया । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से शुरू की गई कोटा-बूंदी कोविड हेल्पलाइन की मदद से तीसरे दिन 310 लोगों को दवाइयों की किट मुहैया कराई गई। इस दौरान कोरोना के खतरे के कारण अस्पताल जाने में असमर्थ रोगियों के लिए फोन पर परामर्श और गंभीर मरीज़ों के लिए चिकित्सा संस्थानों में बेड की व्यवस्था भी की गई ।
- लोकसभा अध्यक्ष कर रहे मॉनिटरिंग
दवाइयों के अभाव में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में कमी नहीं रहे इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी दिल्ली से कोविड हेल्पलाइन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ हेल्पलाइन से सहायता मांगने वाले मरीज़ों की जानकारी क्षेत्रवार बनाए गए वितरण केंद्र में भेज दी जाती है। यहां से कोरोना नियमों की पालना करते हुए रोगियों के परिजनों को दवाई पहुंचाई जा रही है।

0 Comments