दिल्ली में 47 वें सैफ़ी दिवस में जुटे समाज के हर क्षेत्र के दिग्गज 



सैफ़ी काउंट टीम का शानदार आयोजन 


राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से किया सम्मानित तथा पुस्तक विमोचन 


इरफ़ान राही


6 अप्रेल को सैफी सरनेम के 47 वें स्थापना दिवस को प्रत्येक वर्ष  सैफ़ी दिवस के रूप में मनाया जाता है इस अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया ।

जिसमें उत्तर पूर्वी जिले  के चाँद बाग़ इलाक़े के एस एच ओ वेद प्रकाश मुख्य अतिथि व् मास्टर शेर मोहम्मद, मुमताज़  सादिक़ विशिष्ट अतिथि रहे इस प्रोग्राम मे दो किताबों का विमोचन किया गया जिसमे एक सैफी समाज का सामाजिक व् सांस्कृतिक विश्लेषण व् दूसरी किताब उरूज जिसमे सैफी समाज के लेखक, कलमकार, कवि आदि का संकलन है इस किताब का सम्पादन संयुक्त रूप से मुमताज़ सादिक़, इशाक अली सुन्दर व इरफ़ान राही सैदपुरी सैफ़ी ने किया ।             इस प्रोग्राम मे सैफी समाज के बुजुर्गो व् युवाओं को सम्मानित किया गया।

इस प्रोग्राम मे श्री वेद प्रकाश ने अपने सम्बोधन मे कहा कि किसी भी समाज को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए सिर्फ शिक्षा ही एक मात्र रास्ता है जिस समाज ने जितना जल्दी ये समझ लिया वह समाज तरक्की कर गया  छात्रों व् युवाओं का  प्रोत्साहन इसलिए भी जरूरी है कि युवा ही समाज का आईना  होते हैं  और अन्य युवा इससे प्रेरित होते हैं  उन्होंने सैफ़ी  काउंट के इस प्रयास की काफी सराहना की कि बुजुर्गों के योगदान व् उनके अनुभव को हमेशा रखा जाना चाहिए जिससे समाज को एक साथ जोड़ा जा सके

इस मोके पर संस्था के अध्यक्ष इक़बाल सैफी के कहा कि हम जल्दी ही सरकारी स्कीमों को घर घर तक पहुँचाने के लिए सहायता केंद्र खोलेंगे जिससे समाज के निचले तबके के लोगो को सरकारी स्कीमों का फायदा मिल सके, सैफी समाज मे आ रही रिश्तों की परेशानी की एक मात्र हल देने के लिए हमने एक पोर्टल शुरू किया है जिसमे समाज के लड़के व् लड़कियों की जानकारी साझा करके आसानी से रिश्ते किये जा सकते है जिसकी आज सैफी समाज को बेहद जरूरत है

किताब के लेखक मुमताज़ सादिक ने कहा कि कोई भी समाज का जब तक कोई मजबूत दस्तावेज न हो तो आने वाली पीढ़ी क्या अपने समाज के बारे मे जान पाएंगे इस किताब के माध्यम से समाज मे जिन बुजुर्गों ने अपनी पूरी जिंदगी लगा दी व् समाज के हरेक तबके को जगाने की कोशिश करते रहे उनके बारे मे जानकारी एकत्रित करके एक दस्ताबेज तैयार किया है उम्मीद है ये किताब समाज ये युवाओं को प्रोत्साहित व् मार्गदर्शन करने मे महत्वपूर्ण योगदान देगी

सुहैल सैफी, चेयरमैन सैफी काउंट ने कहा कि हम समाज के युवाओं को एक साथ इक्कठा करके आज के ज़माने के हिसाब से सभी सुविधाओं को ऑनलाइन शुरू करेंगे जिससे समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगो तक हमारी बात जा सके हमने सैफी समाज मे जो युवा डॉक्टर, चार्टेड अकाउंटेंट, इंजीनियर व् खेल मे राष्ट्रीय व् अंतर राष्ट्रीय खेल रहे है उनको संस्था ने सम्मानित किया जिससे समाज मे ज्यादा से ज्यादा जागरूता आ सके ।  बुजुर्गों, युवाओं व् खिलाडियों को मौलाना फ़ारक़लीत राष्ट्रीय गौरव अवार्ड व् अल्लामा अकरम नईमी राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया अलग अलग श्रेणी मे करीब 40 लोगो को अवार्ड दिए गए जिसमें जिसमें हाजी अल्लाह नूर सैफ़ी, सैफ़ी अमीर अहमद दरिया गंज,डॉक्टर उद्दीन खां पूर्व संपादक नव भारत टाइम्स, मास्टर अली शेर सैफ़ी वरिष्ठ लेखक व शुभचिंतक सेवा निवृत्त सहायक डाकपाल भारतीय डाक, बाबू हनीफ़ बछरायूनी, हाजी एम वकील सैफ़ी,  मौजी ख़ान पूर्व एसीपी दिल्ली पुलिस, मोहम्मद अली सैफ़ी,  मुख्तार सैफ़ी ,राज़  सिकंदराबादी ,हाजी सलीम सैफी,  शमीम सैफी सदर मोहम्मद यूसुफ सैफ़ी गुलावठी, आई ए एस हारिस रशीद,आरज़ू सैफ़ी,राष्ट्रपति पदक विजेता शाहिद सैफ़ी के नाम प्रमुख हैं । समारोह में विभिन्न साहित्यिक सामाजिक, शैक्षिक और राजनीतिक  व्यक्तियों ने हिस्सा लिया जिसमें एम आई राजस्वी, शाकिर डाक्टर मेहर उद्दीन खां, एडवोकेट की पोती आयशा सैफ़ी , फरीदाबाद से शमीम आलम सैफ़ी,गुलावठी से अब्दुल सलाम सैफ़ी सम्पादक  समाचार पत्र बुलंद संदेश, जहाँ आरा सैफ़ी, एडवोकेट निब्राश सैफ़ी  ज़ाकिर खान, मोहम्मद यूनुस सैफ़ी, अधिवक्ता ज़ाकिर ख़ान,   यूनुस सैफी , हाजी सलीम सैफी, जावेद सैफी, मोहम्मद जमील सैफी, रशीद सैफी, ताहिर शमशेर सैफी,  इकरार सैफी, साबिर सैफी, सलाउद्दीन सैफी, रशीद सैफ़ी, ,ऐज़ाज़, सैफ़ी,असलम जावेद, कल्लू ख़ान प्रधान, ज़ाकिर सैफ़ी,शाहनवाज़ सैफ़ी, अख़लाक प्रधान, डाक्टर इलियास सैफ़ी,असलम सैफ़ी,निज़ामुद्दीन सैफ़ी,शफीक सैफ़ी एडवोकेट सलीम सैफ़ी,हाजी सलीम सैफ़ी, हाजी इक़बाल सैफ़ी, फ़िरोज़ सैफ़ी, नियाज़ुद्दीन सैफ़ी,रिज़वाना सैफ़ी,शादाब सैदपुरी, ज़ोना सैफ़ी, सारा सैफ़ी  आदि  शामिल हुए  समारोह का मंच संचालन प्रोफेसर जमील अहमद सैफ़ी और सुहैल सैफ़ी ने किया ।