अनुशासन पखवाडे में खाद्य पदार्थ, किराने, सब्जी एवं फल की दुकानें प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी
दूध डेयरी प्रातः 6 से 9 बजे तक एवं सांय 4 से 5 बजे तक खुलंेगी
झालावाड़ 19 अप्रेल। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कोरोना संक्रमण के तेज रफतार से हो रहे प्रसार को देखते हुए इसके लिए प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु 19 अप्रेल 2021 सोमवार प्रातः 5 बजे से 3 मई 2021 सोमवार प्रातः 5 बजे तक सम्पूर्ण प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़ा मनाया जाने का निर्णय लिया है।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार एवं जिले में फैल रहे कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए झालावाड़ जिले में भी उपरोक्त दिवसों तक जन अनुशासन पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसमें सभी कार्य स्थल व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं बाजार बंद रहेगे। सामान्य गतिविधियों जिनके कारण संक्रमण अधिक बढ रहा है प्रतिबंधित रहेंगी।
जिला मजिस्ट्रेट झालावाड़ हरि मोहन मीना ने स्थानीय आवश्यकता अनुसार कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए किराने, दूध, डेयरी, सब्जी एवं फल की दुकानों के लिए समय निर्धारित किया है। उन्होंने बताया कि खाद्य पदार्थ, किराने, सब्जी एवं फल की दुकाने प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी। इसके उपरांत सांय 7 बजे तक होम डिलेवरी द्वारा इनका वितरण किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि दूध डेयरी ( मिष्ठान भंडार सम्मिलित नही ) प्रातः 6 बजे से प्रातः 9 बजे तक सांय 4 बजे से सांय 5 बजे तक खुल रहेंगी एवं सांय 5 बजे से सांय 7 बजे तक दूध की होम डिलेवरी की जा सकेगी।
दुकानदार होम डिलेवरी को प्राथमिकता देवे। ठेले वाले फल एवं सब्जियों को अलग-अलग मोहल्लों एवं कॉलोनी में जाकर सांय 5 बजे तक विक्रय कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि उक्त दिशा निर्देशो का उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा 188 के कानूनी प्रावधानों के अन्तर्गत एवं अन्य कानूनी प्रावधान जो लागू हो के अतिरिक्त आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 एवं राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
---00---

0 Comments