गेहूं तुलाई के लिए वेबसाइट ओपन करने और 900 के लक्ष्य को 10 गुना बढ़ाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

सवाई माधोपुर । सवाई माधोपुर किसान आंदोलन के 84 दिन हो गए हैं । सामाजिक संगठन भूप्रेमी परिवार  के बैनर तले जिला कलेक्ट्रेट के सामने दिन रात का धरना प्रदर्शन पड़ाव चल रहा है । रोज अलग-अलग गांवों के किसान आते हैं धरना प्रदर्शन करते हैं  । कृषि कानून वापस कराने और एमएसपी पर गारंटी देने वाला कानून बनाने को लेकर किसान अड़े हुए हैं । आज बोरदा गांव सहित कई गांवों के किसान प्रतिनिधियों ने उक्त मांगों सहित एफसीआई द्वारा गेहूं खरीद को लेकर ऑनलाइन वेबसाइट खुलवाने और 900 किसानों के गेहूं खरीद के लक्ष्य को 10 गुना बढ़ाने की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर और एफसीआई प्रबंधक को ज्ञापन दिया । किसानों ने चेताया है कि 2 दिन में मांगे पूरी नहीं होगी तो सोमवार को  एफसीआई की तालाबंदी की जाएगी । किसानों में शंकर पीलोदा,रामसहाय बिलोपा,रतिराम दुब्बी,रामजीलाल बंधा,लियाकत अली,सीताराम श्योपुर,रामेश्वर रामड़ी सहित बोरदा के किसानों में श्योराज मीना,धनराज मीणा,रामकेश मीणा,सियाराम मीणा, विक्रम मीणा,सौभाग मल मीणा,लल्लू लाल शामिल थे ।