कोरोना की चैन तोड़ने के लिए घर से ही रोका टोकी जरुरी - पाण्डे
उदयपुर । जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान जिला कलक्टर चेतन देवडा़ के निर्देशन में कोरोना की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर गठित Anti Covid Team
सहयोगी स्काउट गाइड कोरोना वारियर्स दल के सदस्य अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ओ पी बुनकर के नेतृत्व में कोविड -19 गाइड लाईन की पूरी तरह से पालन करते हुऐ
मुख्यमंत्री के No Mask No Movements के संदेश को जनजन तक पहुंचा रहे हैं।
सुरेंद्र कुमार पाण्डे सी ओ स्काउट मंडल उदयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के तहत जिले भर में मुख्य चौराहों,
बैंको,ग्राम,ढाणी,पंचायत,सार्वजनिक स्थानों,विवाह स्थलों,ठेला, टैम्पो,वाहन चालकों,सब्जी,
किराणा,दूध,मेडिकल की दुकानों पेट्रोल पंप आदि पर जिले के स्थानीय संघो के सचिव,सहायक
सचिव,ट्रेनिंग काउंसलर्स,ट्रेनिंग काउंसलर्स स्काउटर, गाइडर,
रोवर,रेंजर लीडर,रोवर्स रेंजर्स आमजन को डोर टू डोर समझाईश,मास्क के अनिवार्य उपयोग के लिए रोका टोकी,
अपील, मास्क वितरण,सोशल
डिस्टेंसिंग,टीकाकरण के लिए प्रेरित,रुट मार्च आदि निकाल कर जन जागरूकता कर रहे हैं।
इसके लिए जिला स्तर पर मानिटरिंग सुरेंद्र कुमार पाण्डे
सी.ओ. स्काउट एवं श्री पुष्पेंद्र कुमार शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी एवं ब्लाक स्तर पर संबधित मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी तथा पंचायत स्तर पर संबधित पंचायत प्रसार अधिकारी कर रहे हैं।



0 Comments