बुरे वक्त में, सहारा बनी खाकी
#गाजियाबाद कहते है बुरे वक्त में जो काम आए वही अपना होता है गाज़ियाबाद घर से #बुलंदशहर जाने के लिए निकली #पार्वती_दर्शन (35) महिला को #विजयनगर थाना क्षेत्र के समीप #सुलभ_शौचालय में सोच के लिए रुकना पड़ा । उसी दौरान महिला को #प्रसव की #पीड़ा होने लगी । महिला का उस वक्त हाल बहुत ही खराब था कारण प्रसव की पीड़ा ज्यादा होने के कारण महिला ने शौचालय के अंदर ही #2जुड़वा_बच्चों को जन्म दिया जैसे ही इसकी सूचना #प्रताप_विहार चौकी स्थित #कांस्टेबल #इमरान व #गुल_मोहम्मद को मिली तो उन्होंने देर ना करते हुए तत्काल मौके पर पहुंचे । दोनों कास्टेबल महिला के लिए एक #फरिश्ते के रूप में पहुंचे । दोनों कास्टेबल इमरान और गुल मोहम्मद ने देरी ना करते हुए महिला और नवजात दोनों जुड़वा बच्चों को लेकर तत्काल सीधा #फ्लोरस_अस्पताल में एडमिट कराया गया । जहाँ पर माँ और बच्चे दोनों #सुरक्षित है । विजयनगर पुलिस के दोनों जाँबाज सिपाही ने जिस तरह से #ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभाते हुए #मानवता की मिसाल पेश की है उस से सभी लोग दोनों जांबाज सिपाही के #मुरीद बन गए है । कहते है बच्चों को #संस्कार माता पिता से मिलते है #जाति #धर्म के नाम है कुछ नही होता । अगर कुछ है दुनिया मे तो वह है सिर्फ मानवता , #वर्दीवाला दोनों #सिपाही #इमरान और #गुल_मोहम्मद को सैल्यूट करता है ।

0 Comments