संक्रमण की रोकथाम व टीकाकरण बढाने में जनप्रतिनिधि करें सहयोग
बूंदी, 12 अप्रेल। कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा टीकाकरण बढाने को लेकर सोमवार को बूंदी पंचायत समिति में उपखण्ड अधिकारी कैलाश चंद गुर्जर की अध्यक्षता में जन प्रतिनिधियों एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि जनप्रतिनिधि क्षेत्र में संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड-19 गाइड लाइन की पालना करवाने तथा टीकाकरण बढाने में सहयोग दें। ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए अधिकाधिक टीकाकरण करवाया जाए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के लिए पंजीकरण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण करवाने में अपनी सहभागिता दें, ताकि अधिकाधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सके।
बैठक में बूंदी प्रधान प्रेम बाई मीणा, विकास अधिकारी जगजीवन कौर सहित ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

0 Comments