टीकाकरण के उत्साह में बूंदी अव्वल
बूंदी, 6 अप्रेल। कोविड-19 टीकाकरण बूंदी में सफलता पूर्वक जारी है। 45 वर्ष से अधिक के लोग उत्साह के साथ टीका लगवाने आ रहे हैं तथा अन्य को भी प्रेरित कर रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन की पूरी मशीनरी भी प्राथमिकता से टीकाकरण के कार्य में जुटी हुई है ताकि लोगों को महामारी से बचाया जा सके।
मंगलवार को जिले में उत्साह के साथ विभिन्न वर्गों के लोगों ने टीके लगवाए। राजीविका से जुड़े स्वयं सहायता समूहों ने सामूहिक तौर पर टीका लगवाया तथा औरों को भी प्रेरित किया। ट्रक ड्राइवर यूनियन सदस्यों द्वारा भी विशेष कैम्प में टीके लगवाए गए।
कोरोना जागरूकतागतिविधियां तेज
बून्दी। कोरोना से आमजन को जागरूक करने के लिए जागरूकता गतिविधियां चल रही हैं।मंगलवार को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की टीम द्वारा देवपुरा क्षेत्र में जागरूकता संदेशोवाली प्रचार सामग्री दुकानों एवं परिसरों में लगाई गई तथा बिना मास्क मिलेलोगों को मास्क पहनने, आवश्यक दूरी बनाने के लिए तथा वैक्सीन लगवाने के लिएप्रेरित किया गया। इसके अलावाराज्य सरकार एवं जिला कलक्टर के निर्देशानुसार ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में माइकके जरिये कोरोना से बचाव तथा टीकाकरण कराने के संदेश प्रसारित किए जा रहेे हैं।

0 Comments