राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, ऊर्जा मंत्री डॉ



. बीडी. कल्ला एवं एसीएस सुधांश  ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से दिल्ली स्थित आवास पर मुलाक़ात की।

 इस दौरान राजस्थान में दवाइयों व ऑक्सिजन की उपलब्धता कैसे सुनिश्चित की जाए इस पर विस्तृत चर्चा हुई। 

चर्चा के बाद केंद्रीय व राज्य स्तर पर सम्बंधित अधिकारियों से बात कर आवश्यक दवाइयों व ऑक्सिजन सप्लाई सुनिश्चित करने को कहा। राजस्थान में किसी भी तरह की स्वास्थ्य सामग्री की आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए हर सम्भव प्रयास जारी रहेंगे।