अग्रवाल ब्लड बैंक का शुभारम्भ, 

हाड़ौती में रक्त की कमी दूर होगी।





शीला चौधरी रोड स्थित अग्रवाल आई  स्किन हॉस्पिटल में   अग्रवाल  ब्लड बैंक का शुभारम्भ हुआ।  इसमे समाज सेवी व् रक्तदाताओ ने  बढ़ चढकर हिस्सा लिया।  ब्लड बैंक के संरक्षक श्री  हरी प्रसाद  गुप्ता एवं श्रीमती सीता देवी ने विधिवत फीता काटकर एवं दीप  प्रजलवित   कर ब्लड बैंक व रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया।  संस्था के डायरेक्टर डॉ संजय गुप्ता  ने बताया की इस ब्लड बैंक के खुलने से हाडौती व मध्यप्रदेश सहित राज्य के निवासियों को काफी सुविधाए मिलेंगी।  ब्लड के अभाव में मरीजों को  इधर उधर भटकना पडता था  जिसको दूर करने के उद्देश्य से अग्रवाल ब्लड  बैंक की स्थापना की गई है। ब्लड बैंक के प्रबंधक सुरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इस ब्लड बैंक का शुभारम्भ कोविड  गाइड लाइनों  का पालना करते  हुए हुआ ।साथ ही रक्तदान शिवर का आयोजन हुआ जिसमे युवाओ ने बढ़ चढकर हिस्सा  लिया। शुभारम्भ में  डॉ. रेणु गुप्ता  , डॉ. प्रतिभा जैन, , दीपक गुप्ता , रोहित भानावत , सी पी  मीणा , अनिल मरमट ,  नरेश दाधीच , नीलेश , घनिष्ट, मोहित प्रजापति, गौरव शर्मा आदि उपस्थित थे  ।