जिला कलक्टर ने निर्माणाधीन गरड़दा बांध का लिया जायजा
बूंदी। जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने शुक्रवार को निर्माणाधीन गरड़दा बांध परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परियोजनान्तर्गत बनाई गई संरचनाओं का निरीक्षण कर कार्य पद्धति के विषय में जाना और ब्रीच एवं अनब्रीच हिस्सों का जायजा लिया। अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र विजय ने बताया कि यह बांध परियोजना मई में पूर्ण की जानी थी, लेकिन केन्द्रीय जल आयोग के दल के निरीक्षण में की गई अभिशंषाओं की पूर्ति की जानी है। उन्होंने बताया कि बांध के अनब्रीच पोर्शन का 95 प्रतिशत तथा ब्रीज पोर्शन का 35 प्रतिशत कार्य हो चुका है। उल्लेखनीय है इस परियोजना से क्षेत्र में सिंचाई तथा पेयजल सुविधाएं सुदृढ़ हो सकेंगी।


0 Comments